उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित प्रतापगढ़ स्टेशन के नाम में परिवर्तन कर दिया गया है। हाल ही में जारी किए गए एक सर्कुलर में उत्तर रेलवे ने बताया कि प्रतापगढ़ स्टेशन का नाम अब “माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन” कर दिया गया है।
प्रतापगढ़ स्टेशन के साथ-साथ ही दो और स्टेशन के नाम में बदलाव किया गया है। इनमें एक स्टेशन है बिशनाथगंज जिसका नाम अब “शनि देव धाम बिशनाथगंज” कर दिया गया है। दूसरा स्टेशन है अंतू जिसका नाम अब “माँ चंदिका देवी धाम अंतू” कर दिया गया है।
प्रतापगढ़, बिशनाथगंज व अंतू स्टेशन के नए स्टेशन कोड व नाम
स्टेशन का नया नाम | नया स्टेशन कोड |
माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन | MBDP |
शनिदेव धाम बिशनाथगंज | SBTJ |
माँ चंदिका देवी धाम अंतू | MCDA |
अब यात्रियों को टिकट बुक करते समय यह ध्यान में रखना होगा कि वह सही स्टेशन कोड फार्म में भरें। IRCTC से भी टिकट बुक करने पर अब इन्ही नए स्टेशन कोड का प्रयोग करना होगा। पुराना स्टेशन कोड मान्य नही होगा।
प्रतापगढ़ स्टेशन का पुराना स्टेशन कोड PBH था। बिशनाथगंज स्टेशन का पुराना स्टेशन कोड BTJ था। अंतू स्टेशन का पुराना स्टेशन कोड ANTU था। इन पुराने स्टेशन कोडो को भारतीय रेलवे व IRCTC की सभी वेबसाइट एवं App से हटा लिया गया है।